भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ईश्वर-निरीश्वर / आदित्य शुक्ल
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:24, 8 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आदित्य शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये जो ईश्वर की बात करती हो तुम
और मैं निरीश्वर की
ये असल में हमारी अपनी-अपनी शरण-स्थलियाँ हैं,
ये जो झगड़ा है प्रेम-अप्रेम का,
असल मे
हमारे थके-हारे दिलों का आरामगाह है.
कहो कि हमारी आँखें अब भी एक-दूसरे के लिए तड़पती हैं
कहो कि हमारे अपने-अपने हाथ
हमारे एक दूसरे की नरम आंखों के लिए अब भी तरसते हैं.....
ये जो ईश्वर की बात करती हो तुम
और मैं निरीश्वर की,
हमारे अपने अपने डर भय हैं
हमारे अपने अपने दिलों का अंधेरा-उजाला है बस.