भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दस्तावेज़ महल के / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रिश्ते-नाते, आपसदारी
सूली सभी चढ़े
जंगल की चौहद्दी टूटी
सहमे गाँव खड़े
दिन भर हुए मुकदमे
कितने बँटवारे-हिस्से
रोज़ सुनाते बूढ़े बच्चों को
बालिग़ किस्से
सूख गया पानी आँखों का
पोखर हुए गढ़े
नये-नये पैबन्दों वाले
सबके हैं छाते
आधी-परधी रोटी
लेकिन लंबे हैं ख़ाते
बँटे खेत-खलिहान
रोज़ गेहूँ के भाव चढ़े
पाँवों के नीचे गड्ढे हैं
सब उनको ढाँपें
टूटी छत पर बिछा रहें हैं
सड़ी हुई झाँपें
दस्तावेज़ महल के
लेकिन उनको कौन पढ़े