भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पनघट चुप खड़े रहे / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पानी में आग लगी
पनघट चुप खड़े रहे
बालू में गड़े रहे
लपटों में घूम-घूम
मछली के पाँव जले
झुलसी चट्टानों को
राख मिली नाव-तले
अँधियारी घाटी में
सीपी-दिन पड़े रहे
बालू में गड़े रहे
बगुलों की टोली ने
सारे जल नाप लिये
धुंध-घिरी लहरों को
पंखों से ढाँप लिये
मूँगे के टापू पर
लंगर बन अड़े रहे
बालू में गड़े रहे