भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूढ़े हो गये पान / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बूढ़े हो गये पान
छूते ही टूट गये पान पके
बूढ़े हो गये पान
अनवासे सूरज के हाथों में
धरे रहे
भोले थे
दिन के विश्वासों से भरे रहे
होंठों से जुड़ते ही
टूट गये पान पके
बूढ़े हो गये पान
बेल बने
चन्दन के खंभे पर चढ़े रहे
कुम्हलाये
पूजा की थाली में पड़े रहे
सीधे थे
मुड़ते ही टूट गये पान पके
बूढ़े हो गये पान