भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चेहरों के अंतरीप (कविता) / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक मुखर मौन और
मुँह बाँधे लेटे हैं
सपनों के इंद्रजाल
सोच रहा है कमरा
मन में घिरते सवाल
कहीं नहीं और ठौर
कहीं-कहीं दिखते हैं
चेहरों के अंतरीप
बक्से में बंद पड़े
बचपन के शंख-सीप
कानों की तपी लौर
छूने का पहला भ्रम
सोया है आँख-मूँद
तपे हुए माथे पर
पानी की एक बूँद
यादों के थके दौर