Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 19:04

जीवन की उड़ान / राग तेलंग

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>जीवन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन
दो मूलभूत क्षणों से मिलकर बना है

एक खुशी भरा
दूसरा दुख भरा

अब मैं
अगले दो क्षण तक जिऊंगा

पहले क्षण में
उसकी ताल पर नाचूंगा-गाऊंगा
फिर अगले पल
उदासी मुझे आगोश में ले लेगी

तीसरे ही क्षण
मैं उड़ जाऊंगा
पंखों पर
दो क्षण की स्मृतियां लिए ।