Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 19:19

सामने आ बैठे अवांछित को देखकर / राग तेलंग

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>क्या...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्या तुम्हें पता चल रहा है ?
कोई तुम्हारी बहुत प्यारी चीज
कहीं बैठकर नष्ट कर रहा है

हो सकता है
वह ऐसा ठीक तुम्हारे सामने बैठकर भी कर रहा हो
क्या तुम्हें पता चल रहा है ?

यह चीज संभव है
तुम्हारे हिस्से का जरूरी समय भी हो
जिसके नष्ट हो जाने से पहले
तुम अपनी चाही हुई कई प्यारी चीजें तामीर कर सकते थे
या फिर किसी सबसे प्यारे लगने वाले इंसान से
अपना दुःख बांटकर हल्के हो सकते थे
या फिर इसी वक्त के दरम्यान कोई आता और
तुम्हारे सिर पर हाथ रखकर चला जाता
और फिर वह जादू हो ही जाता
या ऐसा ही कुछ भी और कुछ

क्या तुम्हें पता चल पा रहा है
यह पढ़ते हुए कि
तुम्हें अपनी हर प्यारी चीज को बचाना है तो
क्या करना चाहिए ?