भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थैंक्यू ! तितली को मेरा / राग तेलंग

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>वह मे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह मेरे पास तक चलकर आई
मुझे देखती रही, देखती रही, देखती रही
मैं भी उसे देखता रहा, देखता रहा, देखता रहा
देर तक हम एक-दूसरे को तकते रहे
यूं समय गुजर गया, बिना कुछ कहे-सुने
फिर वो अचानक उठी
जाने लगी
जाते-जाते
मैंने उससे कहा -
आज अच्छी लग रही हो
वह मुस्कराई
फिर उसने कहा - ’थैंक्यू’
और चली गई

और वह थैंक्यू
मेरे पास देर तक ठहरा रहा
मेरे मुस्करा देने तक।