भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विरोध की भाषा / राग तेलंग
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>एक दि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दिन
बोली जाने वाली भाषा
खो जाएगी
जिस भाषा में सोचेंगे
उसमें कह नहीं सकेंगे
और कहेंगे भी तो पाएंगे
एक भाषा खो गई है
इस तरह
एक दिन
विरोध भी मुमकिन न होगा
सोचेंगे भी तो
कह नहीं सकेंगे
और कहेंगे भी तो
कोई समझेगा नहीं
पता भी न चलेगा
विरोध नाम की कोई चीज
हुआ करती थी दुनिया में ।