भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सीधा-सादा आदमी / राग तेलंग
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>जब अत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब अति हो गई
तो सीधा-सादा आदमी
उठ खड़ा हुआ
बोलना शुरु किया कि
बोलते- बोलते
उसका स्वर तेज हो गया
फिर शुरु हुआ
देह में कंपन
आगे बढ़ा
अति पीछे हटी और
सीधे-सादे आदमी के बैठ जाने तक
इंतजार करने लगी ।