भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कारीगर-विहीन समाज / राग तेलंग

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>यह दि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह दिन तो आना ही था
जब सामान तो है बाजार में
मगर कारीगर नहीं मौजूद

औजारों की बिक्री में इजाफा बंद है

कारीगर
लगातार मोबाइल पर व्यस्त हैं
उनके पास
चुनाव के कई मौके आ गए हैं
जहां ज्यादा दाम वहां काम

कई लोग कारीगर-विहीन हैं
फलतः सामान धरा का धरा है

हुनर और हुनरमंद
पैदा करने का काम
घरों में
कब का छूटा हुआ है

पढ़-लिखकर
खुद कुछ करने का जज्बा
दिखाया बहुत कम ने

औजारों की क़द्र करना ही
सीख लेते हम
तो नहीं देखना पड़ते ये दिन ।