भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदृश्य इमारत / राग तेलंग
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>शंका...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शंका की इमारत
बहुत जल्द तामीर होती है
वह भी
बिना किसी साजो-सामान के
जितनी होती नहीं
उससे कहीं ज्यादा बुलंद
दिखाई देती है
इसके कारीगर
आम तौर पर
अदृश्य बने रहते हैं
जिद्दी,आत्मकेंद्रित और
लालची लोगों का यह आवास
है एक ऐसा गहना
जो चैन चुरा लेता है सबका ।