भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम ४ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:08, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
अपने हिस्से का प्यार लिखूंगी
तुम्हारे लिए दुआ
आसमान के लिए परिंदा
नदी के लिए नाव
तुम्हारा मुस्कराता सा गांव
लिखूंगी एक प्रेमगीत
कागज़ में छुप कर तुम्हें मीत
दूब पर ओस भर चमक
अपने सांसों की धमक
तुम्हारे चुप में खो जाऊंगी
पल भर को ही सही रेत का घर बनाऊंगी
एक लाल चुनरी में जड़ भी दूंगी सितारे
आसमान सी लहराऊंगी
सुनो! घर का पिछला दरवाज़ा खुला रखना
चांदनी की डोर थामे आऊंगी
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
खाली सांस में धड़क जाना तुम
मैं रेत-रेत हो जाऊंगी।