भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम ५ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:08, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
सवेरे संझा ठाकुर जी को
दीया बारती इया
एक गीत बुदबुदाएगी
कांपते हाथ से नहीं छूट जायेगा
कलशे का जल
आंख में नहीं फैला रहेगा सफेद जाला
लगभग बुझ चुकी आंख से
लाचार बूंदें नहीं अटकी रहेंगी
झुर्रियों के तहों में
इया निखहरे खटिया पर
झूलती हुई नहीं गाना चाहेगी कोई हताश गीत
ना पुरानी फोटो से बतियायेगी
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
इया घर भर के लोगों के साथ बैठी
कहानी सुनाएगी
बाबा की ठिठोली सुन दुहरी हो जाएगी
बुखार सर्दी से बचाव का नुस्खा बताएगी
इया हमारे आंगन में ठहरी
हमें वही पुराना सोहर सुनाएगी
भरा रहे घर की दुआ देती इया
हमारी खिलखिलाहट बटोरती
चैन से सो जाएगी।