भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिल जाता चेहरा / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 24 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये हँसता-मुस्काता चेहरा.
गजलों जैसा भाता चेहरा.
थोड़ा सा बिन्दास कभी तो,
थोड़ा सा शर्माता चेहरा.
हर गम इसकी ठोकर पर है,
गीत खुशी के गाता चेहरा.
दिल तो राज छुपाना चाहे,
लेकिन राज बताता चेहरा.
जो भी देखे इस चेहरे को,
उसका भी खिल जाता चेहरा.