भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदतों में शामिल है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू तो अब आदतों में शामिल है.
छोड़ दूँ तुझको ये तो मुश्किल है.

मेरा उठने का मन नहीं करता,
तेरी यादों की ऐसी महफ़िल है.

पार मझधार कर लिया मैंने,
अब तो बस पास में ही साहिल है.

कोई इस दिल को कैसे समझाये,
मानता कब किसी की ये दिल है.

"तेरे काबिल हूँ" ये न जानूँ मैं,
पर तू हर तरह मेरे काबिल है.

हाथ रच मेंहदी या लहू से तू,
जो भी चाहे वो तुझको हासिल है.

साथ वो है तो कौन रोकेगा,
अब तो बस मैं हूँ-मेरी मंज़िल है.