भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल के साथ जिया / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:19, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसने ज़्यादा सोचा-समझा वो मुश्किल के साथ जिया.
मैं तो भाई हर मुश्किल में अपने दिल के साथ जिया.

आँधी या तूफाँ हो कोई रोक न पायेगा उसको,
जो दरिया के बीच रहा फिर भी साहिल के साथ जिया.

मत दो ऐसा दर्द किसी को जो दिल में ही बस जाये,
कौन यहाँ पर ज़्यादा दिन तक दर्दे-दिल के साथ जिया.

बोझ न समझ तनहाई को जिसने उससे यारी की,
सच मानो वो तनहाई में भी महफ़िल के साथ जिया.

सोते-जगते हरदम रक्खो मंज़िल अपनी आँखों में,
मंज़िल उसने ही पायी है जो मंज़िल के साथ जिया.
 
होशियार दुश्मन अच्छा है जाहिल दोस्त नहीं अच्छा,
जाने कैसे इतने दिन तक वो जाहिल के साथ जिया.

क़ातिल कोई और था लेकिन झूठी एक गवाही से,
मुजरिम बन ताउम्र बेचारा वो क़ातिल के साथ जिया.