भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आइना / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:22, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झूठ कहता है कब आइना.
हमको लगता है रब आइना.
कोई देखे भले ना उसे,
देख लेता है सब आइना.
क्या कहोगे बताओ ज़रा,
सामने होगा जब आइना.
जो मैं तुमसे नहीं कह सका,
वो भी कह देगा अब आइना.
झूठ का कोई पत्थर चले,
टूट जाता है तब आइना.