भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाओ ना / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतनी कसमें खाओ ना.
सच्ची बात बताओ ना.
क़ीमत समझो अश्क़ों की,
इनको यों छलकाओ ना.
वो सब कुछ दे सकता है,
दामन तो फैलाओ ना.
अँधियारे से लड़ना है,
कोई दीप जलाओ ना.
कहते हो सब कर लोगे,
कुछ करके दिखलाओ ना.
जो कहना है है साफ़ कहो,
बातों में उलझाओ ना.
जब-तब जाने धमकी,
जाते हो तो जाओ ना.
आज ग़ज़ल मेरी कोई,
अपने सुर में गाओ ना.