भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जनाब हो तुम / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:14, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमारे दिल की किताब हो तुम.
सवाल हो तुम जवाब हो तुम.
है सँग तुम्हारा सुकूँ हमारा,
हमारी नींदें हो ख़्वाब हो तुम.
तुम्हारी खुशबू है फैली हर सू,
हो रातरानी गुलाब हो तुम.
जो तुमको जाने वो हमको माने,
हमारी हस्ती-रुआब हो तुम.
बचेगा कैसे कोई नशे से,
तुम्हीं ही साकी शराब हो तुम.
करीब आओ सितम न ढाओ,
हुज़ूर हो तुम जनाब हो तुम.