भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ कहता तो / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:16, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
थोड़े दिन सँग रहता तो.
वो मुझसे कुछ कहता तो.
मेरे आगे बर्फ़ रहा,
पानी था तो बहता तो.
वो कुंदन बन सकता था,
लेकिन आग में दहता तो.
इतनी जल्दी टूट गया.
बोझ ज़रा सा सहता तो.
जब खुद ही दीवार बना,
तो पहले वो ढहता तो.
मज़िल तक पहुँचाता मैं,
हाथ वो मेरा गहता तो.