भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से साथ रहे / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:52, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सँग तो हम दिन-रात रहे.
क्या हम दिल से साथ रहे.
मन की बात न कह पाये,
करते कितनी बात रहे.
खुद पर क़ाबू क्या पाते,
बेक़ाबू जज़्बात रहे.
तुम दोषी ना हम दोषी,
दोषी तो हालात रहे.
उम्मीदें थीं मरहम की,
पर मिलते आघात रहे.
अंत भला हो या मालिक,
कैसी भी शुरुआत रहे.
दुख न लगे दुख, जब सुख का
उससे अधिक अनुपात रहे.