भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवाज़ / देवयानी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:41, 22 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी |अनुवादक= |संग्रह=इच्छा न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आवाज़ के पुल पर बैठ
ताकती
तेज़ नदी की धार को
बाँटती उसे जो बह गया
सहेजती
कितना कुछ जो बचा रहा
जीवन है
तो बातें हैं
आवाज़ की डोर जिसे बाँटे है
सोचो यह डोर भी न हो
कोई ठिकाना है
हवा का कोई झोंका
कब किसे नदी को सौंप दे
आवाज़ का पुल थाम
भर लेते हैं अँजुरी में पानी
छोड देते हैं पानी में दीप
इस पुल से
देर तक नज़र आती है
दूर तक झिलमिलाती रोशनी