भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पग्गड़ सिंह का गाना / मनमोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 31 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह=ज़िल्लत की रोटी / म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शील्ड तो ये है हमारी क्योंकि हम हैं फ़ील्ड के
फ़ील्ड में तू है कहाँ जो तुझ को दे दें शील्ड ये

शील्ड हमको चाहिए और फ़ील्ड हमको चाहिए
फ़ील्ड में जो "यील्ड" है वो यील्ड हमको चाहिए

सर पे पग्गड़ चाहिए और एक फ़ोटू चाहिए
बीच का पन्ना समझ ले हमको डेली चाहिए

कुछ ये किनारा चाहिए कुछ वो किनारा चाहिए
गरज़ मोटी बात ये अख़बार सारा चाहिए

चौंतरा छिड़का हुआ हो, टहलुए दसबीस हों
इक दुनाली, एक हुक्का, एक मूढ़ा चाहिए

आना जाना हाकिमों का, साथ मुस्टण्डे रहें
जूतियाँ चाटें मुसाहिब, दुनिया चाहे जो कहे

कौन है तू किसका पोता किस गली का है बशर
क्या है तेरी जात जो तुझको भी टाइम चाहिए