भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुलडोजर के बाद / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:45, 22 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} चीते की तरह लपकते हुए, उसने <br> शिकार को इस ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चीते की तरह लपकते हुए, उसने
शिकार को इस तरह चबाया कि
न चीख सुनाई दी, न ही रुदन
बस एक घुरघुराहट,
मरती हुई साँसो से

अब उसके दाँतो के बीच है
साबुत कि साबुत मकान
जिसे बेच कर
अभी-अभी गया था एक परिवार

आवाजों के गुच्छे में
अचानक सुनाई देती है
रसोई घर के बर्तनो की छनछनाहट
कड़ाई में चलती करछुल
कूकर की सीटी
और सब्जियों की नीन्द

यह आवाज शायद उनके
शयन कक्ष की ही होगी
यहाँ टूटती चूड़ियाँ हैं
तकिये की खसखसाहटें है
और भी बहुत कुछ
जिसे बयान नहीं किया जा सकता

बच्चों के कमरे में
कच्ची अमिया सी खिलखिलाहटें हैं
झरबेरी सी कनफुसियाँ हैं
और भी बहुत कुछ ऐसा
जिसे हम सुनना नहीं चाहते

घर को पूरा कि पूरा निगल
अब थक कर बैठा ही है
कि सारी कि सारी आवाजें
उसके मुँह से निकल कर
मेरी खिड़की पर आ बैठीं

" घर के साथ ना जाने क्या
बेच गए, जाने वाले"
मैंने आवाजों के लिए दरवाजा खोल दिया।