भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दरख्तों पर पतझर / नचिकेता
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:02, 22 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} घुला हवा में कितना तेज जहर<br> यह पहचानो<br><br> कि...)
घुला हवा में कितना तेज जहर
यह पहचानो
किसने खिले गुलाबों से
उसकी निकहत छीनी
सपनीली आँखों से सपनों की दौलत छीनी
किसने लिखना दरख्तों पर पतझर
यह पहचानो
कौन हमारे अहसासों को
कुन्द बनाता है
खौल रहे जल से घावों की जलन मिटाता है
नोच रहा है कौन बया के पर
यह पहचानो
खेतों के दृग में कितना
आतंक समाया है
आनेवाले कल का चेहरा क्यों ठिसुआया है
किसकी नजर चढ़े गीतों के स्वर
यह पहचानो।