भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा हाथ मेरे काँधे / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा हाथ मेरे काँधे पे दर्या बहता जाता है
कितनी खामोशी से दुख का मौसम गुजरा जाता है।

नीम पे अटके चाँद की पलकें शबनम से भर जाती हैं,
सूने घर में रात गये जब कोई आता-जाता है।

पहले ईँट, फिर दरवाजे, अब के छत की बारी है
याद नगर में एक महल था, वो भी गिरता जाता है।

कुछ मिला कुछ गया तेरी यादों में
क्या दें तुमको पास कुछ भी नहीं सांस आती है और सांस जाती सनम
एक तेरे सिवा दिल में कुछ नहीं