भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह भी कह गई थी / लाल्टू
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 23 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह= एक झील थी बर्फ़ की / लाल्टू }} वह भी कह गई ...)
वह भी कह गई थी
दो एक कठिन अंग्रेजी शब्दों से
परख लिया था उसने मुझे
फिर कह गई
खत लिखेगी
छोटी सी बात
उसका कहना
सुबह शाम
हँसना रोना लड़ना खेलना
जैसी छोटी सी घटना
फिर भी सोचता हूँ
वह कह गई
पर अभी तक नहीं लिखा।