भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिये ! / उमा शंकर सिंह परमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:19, 23 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा शंकर सिंह परमार |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे प्रिये !
विकास के प्यालों मे
ये जो उँड़ेली जा रही हैं
राष्ट्रवादी शराब
 
आश्वासनों के साथ पिलाकर
मदहोश करके
तुम्हारे जिस्म को
बाँहों मे समेटकर
ख़ूनी चुम्बनों से
लहूलुहान कर देने की
सुनिश्चित प्रक्रिया है

अफ़वाहों की रगड़ से
चमकते चेहरे
तुम्हारे हाथों मे रखकर हाथ
उनकी आँखो का
किया गया नाजुक वादा
तुम्हारी आँखों मे उतरकर
जिस्म पा जाने की
पुरानी कला है