भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शराबी की सूक्तियाँ-41-50 / कृष्ण कल्पित

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 28 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण कल्पित |अनुवादक= |संग्रह=शर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इकतालीस

धर्म अगर अफ़ीम है
तो विधर्म है शराब।

बयालीस

समरसता कहाँ होगी
शराबघर के अलावा?

शराबी के अलावा
कौन होगा सच्चा धर्मनिरपेक्ष।

तैंतालीस

शराब ने मिटा दिए
राजशाही, रजवाड़े और सामन्त

शराब चाहती है दुनिया में
सच्चा लोकतन्त्र

चवालीस

कुछ जी रहे हैं पीकर
कुछ बग़ैर पिए।

कुछ मर गए पीकर
कुछ बगैर पिए।

पैंतालीस

नहीं पीने में जो मज़ा है
वह पीने में नहीं
यह जाना हमने पीकर।

छियालीस

इन्तज़ार में ही
पी गए चार प्याले

तुम आ जाते
तो क्या होता?

सैंतालीस

तुम नहीं आए
मैं डूब रहा हूँ शराब में

तुम आ गए तो
शराब में रोशनी आ गई।

अड़तालीस

तुम कहाँ हो
मैं शराब पीता हूँ

तुम आ जाओ
मैं शराब पीता हूँ।

उनचास

तुम्हारे आने पर
मुझे बताया गया प्रेमी

तुम्हारे जाने के बाद
मुझे शराबी कहा गया।

पचास

देवताओ, जाओ
मुझे शराब पीने दो

अप्सराओ, जाओ
मुझे करने दो प्रेम।