भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभियान / एकराम अली

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:55, 8 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकराम अली |अनुवादक=उत्पल बैनर्जी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन के बहुत-बहुत भीतर घुसकर
फिर बाहर आ जाता है मन
पंख फड़फड़ा कर
जम्हाई लेकर
तारे के उजास में
नीचे की ओर उड़ जाता है

शरीर पर उसके
घाव के निशान
और मन के भीतर
उद्भ्रान्त हँसी का कोहराम है

और नीचे होती है
और भी अस्थिरता
चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे
गोल-गोल घूमते
वह एक मरे हुए मन की
तलाश करता रहता है
और फिर किसी एक गड्ढे की कहानी के भीतर
घुस जाता है

बुझती हुई रोशनी में
रक्तवर्णी बातें उसे पुकारती रहती हैं।

मूल बँगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी