भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदलते परिदृश्य / शैलेन्द्र चौहान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र चौहान }} अब बहार जाने को है और टूटने को है भ्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब

बहार जाने को है

और टूटने को है भ्रम

याद आने लगी हैं

बीती बातें मधुर

छड़े लोग स्नेहिल

प्रकृति सुन्दर अनंत

बहुत बरसे मेघ

उपहार तुमने दिया

उर्वरता का धरा को

दुख है पावस बीतने का

बीतनी ही थी रुत

आख़िर यह कोई

कांगो (ज़ेर) का भूमध्यसागरीय

भू-भाग तो नहीं

कि बरसते रहें

बारहों मास मेघ

धुआँ उगलती रहेंगी चिमनियाँ

सड़कों पर अनगिनत मोटर गाड़ियाँ

रसायनों का लगातार बहना नालियों में

भाँति-भाँति के कचरे के ढ़ेर हर जगह

विषैली गैसें, जहरीला जल, दूषित भूमि

आएंगे अब शरद,

शिशिर फिर हेमंत

सघन ताप और

चिलचिलाहट से भरी ग्रीष्म

न रुका यदि विनाश यह

बदलती ऋतुओं के

साथ-साथ

बदल जाएंगे परिदृश्य भी !