Last modified on 12 जून 2016, at 06:54

फ़ारूक़ इंजीनियर

Prempoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:54, 12 जून 2016 का अवतरण (कविताएँ: ग़ज़ल)

फ़ारूक़ इंजीनियर
Farooq-Engineer.jpg
जन्म 15 अगस्‍त, 1960
निधन
उपनाम
जन्म स्थान सीकर, राजस्थान, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
सहरा में गुम नदी
विविध
जीवन परिचय
फ़ारूक़ इंजीनियर / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

कविताएँ

  
हर जगह ये आशियाना किस का है
ज़र्रे-ज़र्रे में ठिकाना किस का है

शाम को रंगीन किस ने कर दिया
सुब्ह-दम मंज़र सुहाना किस का है

कौन पानी दे रहा हैं पेड़ को
चोंच मे चिड़िया की दाना किसका है

मुर्ग़ हैं किस की सना ख़्वानी में गुम
अन्दलीबो ये तराना किस का है

रास्तों पर कौन है साया फ़िगन
परबतों पर शामियाना किस का है

किस ने मोती बादलों में भर दिये
इस समन्दर में ख़जा़ना किस का है

ज़र्रे-ज़र्रे में नज़र आता है कौन
ये जहां आईना ख़ाना किस का है

कौन हैं ‘फ़ारूक़’ सब का राज़दां
सब से ऐसा दोस्ताना किस का है