भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने-अपने अन्धेरे / स्वरांगी साने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:42, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वरांगी साने |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने चाहा धूप को पकड़ना
वैसे ही जैसे
कोई चाहे सुख को
या अपने प्यारे दोस्त को
मैं नहाती रही गुनगुनेपन में उसके
और टोहती रही अन्धेरा
धूप से दूर मैं कई लोगों के साथ थी
सभी अपने अपने अन्धेरे में क़ैद
ज़रा सी आँच को
मान रहे थे पूरी धूप
मैंने भी झिरी से आती धूप को
पूरी समझा
और बन्द कर किवाड़
सोचा बन्द हो गई वह
जबकि धूप नहीं
बन्द थी मैं।