भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर्फ़्यू का मारा शहर / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 4 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक }} दोस्ती में अदावत का डर दोस्तो रफ...)
दोस्ती में अदावत का डर दोस्तो
रफ़्ता-रफ़्ता करेगा असर दोस्तो
वो धुआं है तो फिर उड़के खो जाएगा
आदमी है तो आएगा घर दोस्तो
मेरे अंदर है बैचेन-सी हर गली
मैं हूँ कर्फ़्यू का मारा शहर दोस्तो
भोर का वो सितारा विदा हो गया
मेरे हाथों पे रखके सहर दोस्तो
बीच में एक अर्जुन पशेमान था
कुछ इधर भाई थे, कुछ उधर दोस्तो
छेद ही छेद उसके सफ़ीन में थे
और पानी पे था उसका घर दोस्तो