भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुखद सन्तुलन / शहनाज़ इमरानी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:27, 10 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहनाज़ इमरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पहाड़ पर धूप का टुकड़ा
सूरज धुँधला-सा धब्बा
अन्धेरे के बीच सिकुड़ता हुआ
समय में घुलता हुआ
अब उतना भी नहीं है
अब कुछ भी नहीं है
जब कुछ भी नहीं होता
तब भी होता है
चेहरा तुम्हारा।