भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतझर / रैनेर मरिया रिल्के
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 10 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रैनेर मरिया रिल्के |अनुवादक=नीता...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ यूँ झर रही हैं पत्तियाँ,
मानो गिर रहीं हों बहुत ऊँचाई से
वहाँ आसमान में
मानो मुरझा गए हों बगीचे भी
ऐसे झर रही है हर पत्ती
मानो कह रही हो ‘न’
आज की रात
अकेलेपन से जूझती ज़मीन भी
बोझल मन लिए
विलग हो रही है सितारों से
इधर ढल रहा है यह हाथ
और उधर देखो
उस दूसरे हाथ को भी
झर रहे हैं हम सभी हर पल
लेकिन कोई तो है
शान्त हैं
जिसकी हथेलियाँ
समूचे पतझर को
सम्हालते हुए भी
अँग्रेज़ी से अनुवाद -- नीता पोरवाल