भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लुढ़कता रहा हूँ मैं... / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:43, 20 मार्च 2008 का अवतरण (new)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लुढ़कता रहा हूँ मैं अन्दर आकाश की सलवटों में

मार्ग का तल था एक स्वप्न के समीप

तो भी आसमान के चौड़े मुख से

मैंने खरोंच ली अपनी आँखें बाहर

देखने के लिए

वाष्प के मृदुल उरोजों के पार

और मैंने सुन लिए बिगुल बजते

भौतिक स्वरों के ।