भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें / इंदीवर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 28 मार्च 2008 का अवतरण (New page: पनघट पै मुरलिया बाजे, अ हा हा हा पन घट पै मुरलिया बाजे। मोहन के मुख बाँस क...)
पनघट पै मुरलिया बाजे, अ हा हा हा पन घट पै मुरलिया बाजे।
मोहन के मुख बाँस की पोरी साँच कहूँ बहु साजे।। पनघट पै...
एक ओर जमुना लहराए, दूजे मोर बन शोर मचाए।
बीच में श्याम विराजे । पनघट पै...
टेर सुनी बिजली मुस्काई, घन में घोर घटा है छाई।
घाट पार कोई खड़ी पुकारे, मन के बादल गाजे।। पनघट पै...