भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी और कलूटा हुआ / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:00, 10 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=धरती का आयतन / रम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ कर पाया सीधी रीढ़
आदमी घर का टूटा हुआ
जहाँ भी गया वहीं हो गया
माल बाज़ारु लूटा हुआ।

कर्ज़ की किस्त, ब्याज की मुश्त
मुफ़लिसी का मारा मन सुस्त
चित्त चिन्ताओं की चौपाल
क्षुधातर हर अभाव, भूचाल

सहन करता जो अल्पविराम
धान ओखल का कूटा हुआ।

समय की आदमख़ोर सुरंग
कर गई सारी हुमस अपंग
ज़िन्दगी कर डाली बदहाल
दुश्मनी ने फैलाए जाल

कचहरी ने दौड़ाई देह
आदमी और कलूटा हुआ।