भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपका मामला नहीं छूटा / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 16 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= दीपक शर्मा 'दीप' }} {{KKCatGhazal}} <poem> आपका...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आपका मामला नहीं छूटा
ओ हमारा गला नहीं छूटा I
ईंट-पत्थर तलक़ से रगड़ा है
इस क़दर था जला नहीं छूटा I
आपके ज़हन में तहे-तह है
मैल , काफ़ी मला नहीं छूटा I
छूट जाने को क्या नहीं छूटा
सिर्फ़ ये मशग़ला , नहीं छूटा I
कैसे कैसे तो छूट निकले 'दीप'
और अच्छा भला नहीं छूटा I