भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी ख़राब हो गई / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 16 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= दीपक शर्मा 'दीप' }} {{KKCatGhazal}} <poem> ज़िन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
ज़िन्दगी ख़राब हो गई
और बे-हिसाब हो गई I

ख़ार-ख़ार हो गयी थी मैं
यकबयक गुलाब हो गई ?

ज़ुल्फ़ की घटा खुली अभी
हाय , महताब हो गई I

देखते ही खो गया , उसे
इस क़दर शराब हो गई I

दोसतों की बात मान ली
साँस भी अज़ाब हो गई I

कल तलक दबी-दबी रही
आज इन्कलाब हो गई I

शाईरों ने टांक दी चुनर
शाईरी , शबाब हो गई I

बा-शऊर दिल निकालती
माहरू , कसाब हो गई I

‘दीप’ यूँ जगा दिया गया
ख़ाब ख़ाब ख़ाब हो गई I