भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने माना कि हम नहीं अच्छे / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 17 सितम्बर 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
हमने माना कि हम नहीं अच्छे
पर किसी पे सितम नहीं अच्छे I

मोतबर उनके सिवा कोई नहीं
आप कहते हैं गम नहीं अच्छे ?

इश्क़-ओ-वस्लो-हिज़्र सब अच्छे
हुस्न-ओ-पेचो-ख़म नहीं अच्छे I

दुश्मनी किसका घर न फूकेंगी ?
छोड़िये ना ये बम , नहीं अच्छे I

आदमी तो ये 'दीप', अच्छा है
कमबखत के करम नहीं अच्छे I