भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काठी में लोहे की छड़ है / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:19, 19 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=धरती का आयतन / रम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी जनम कुण्डली मुझसे
पूछ रही है क्या गड़बड़ है
काग़ज़ में मधुमास लिखा है
किन्तु ज़िन्दगी में पतझड़ है।
किस घातक ने तोड़ दिया है
मुझ से तेरा हर समझौता
इस ऊबड़-खाबड़ धरती पर
छोड़ दिया मुझको इकलौता
लेकिन तू ने ! आग, राग में
दमका दी कितना औघड़ है।
लाँघ गया सारी दीवारें
तू नाचीज़ परिन्दा होकर
काग़ज़ पड़ा रहा धरती पर
खाता रहा हवा की ठोकर
जीवन से जीवनी निकाली
ऊपर कमल तले कीचड़ है।
क़ीमत के सारे पैमाने
तिनके जैसे तोड़ दिए हैं
नए मूल्य के लिए समूचे
अपने दुख-सुख छोड़ दिए हैं
आँखों में निर्मल ऊँचाई
काठी में लोहे की छड़ है।