भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे हक़ में भी , डाल दे मुझको / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:32, 20 सितम्बर 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मेरे हक़ में भी, डाल दे मुझको
या तो ढँग से निकाल दे मुझको

इस तरह मुझको मौत आएगी?
और गहरा मलाल दे मुझको

अपने गिरने की ज़िम्मेदारी ली
यकदफ़ा बस उछाल दे मुझको

कुछ न कुछ तो कमाल निकलेगा
ले! पकड़कर खँगाल दे मुझको

उसकी मरज़ी है 'दीप' दे झटका
या कि सूरत-हलाल दे मुझको