भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग पगडंडियाँ बनाएँगें / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 1 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीशंकर वाजपेयी |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रास्ते जब नज़र न आएँगे।
लोग पगडंडियाँ बनाएँगे।
खुश न हो कर्ज़ के उजालों से
ये अँधेरे भी साथ लाएँगे।
ख़ौफ़ सारे ग्रहों पे है कि वहाँ
आदमी बस्तियाँ बसाएँगे।
सुनते-सुनते गुज़र गई सदियाँ
मुल्क़ से अब अँधेरे जाएँगे।
जीत डालेंगे सारी दुनिया को
वे जो अपने को जीत पाएँगे।
दूध बेशक पिलाएँ साँपों को
उनसे लेकिन ज़हर ही पाएँगे।