भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिंदियाँ / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 1 अक्टूबर 2016 का अवतरण (लक्ष्मीशंकर जी की कविता बिंदियाँ जोड़ी)
कमरे में सजी
तुम्हारी बड़ी-
सी तस्वीर से
कहीं ज्यादा
परेशान करती हैं !
बाथरूम में चिपकी
तुम्हारी छोटी-
छोटी बिन्दिया।