Last modified on 28 अप्रैल 2008, at 11:37

कोई आकर पूछे / मोहन राणा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:37, 28 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन राणा |संग्रह=पत्थर हो जाएगी नदीं / मोहन राणा }} रुक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रुके और पहचान ले

अरे तुम

जैसे बस पलक झपकी

कि रुक गया समय भी

कुछ अधूरा दिख गया

और याद करते

कुछ अधूरा छूट गया

फिर से

चलत-चलते



1.8.2005