भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह औरत : मेरी माँ / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} व...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह औरत

जिसे तुम हव्वा कहते हो

मेरी माँ है,

माँ-- एक गुदगुदा अहसास

खुली आँखों में
जैसे पूरा आकाश।
खड़ी हो ज्यों धूप में
सहमी-सी, भयाक्रान्त
कोई बड़ी चिड़िया
पंख फुलाए
दुबकाकर
नन्हा-सा शिशु।


हाँ

तुम्हें जो दौड़ती है काटने

तुम्हारे शब्दों में कुतिया

मेरी माँ है
मेरी रक्षक।


हवा में

गन्दे नाख़ूनों का फैलाव लिए

जो चमका रही है उंगलियाँ

अनाश्रित

ख़ुद ही आधार

ख़ुद ही छत

पीले जंग खाए दाँत
दिखा-दिखाकर
जो बक रही है
भूतनी-सी,


ईश्वर की यह प्रतिमा

मेरी माँ है--

आती

कुचलती हुई

ईश्वर की बेजान तस्वीरें


हतप्रभ तुम
अब उसे नहीं रोक सकोगे।