Last modified on 29 अप्रैल 2008, at 00:54

मिट्टी का मर्म / दिविक रमेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:54, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} अ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अचानक

महसूस किया है मैने

कि मेरे पाँवों में निकल आई हैं

लम्बी-लम्बी जड़ें


धरती में
फैलती
बहुत-बहुत गहरे
दूर तक।


वे

जिनके भवन

सिर चढ़े हैं आकाश के

मेरी स्थिरता को
अपाहिज मानते हैं


ख़ुश हैं कि अब मैं

उड़ा-उड़ा

तिनके-सा

नहीं गिरता

उनकी आँखों में।


मेरे पाँवों से निकली ये जड़ें

घुस गई हैं उनकी नीवों में


उनके ये भवन

इन जड़ों की ताक़त

नहीं कर सकेंगे

बर्दाश्त....

क्योंकि जड़ें मेरी ही नहीं

उन सबकी फैल रही हैं

जिन्हें धरती पर उगने की

इज़ाजत नहीं थी।